
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन
समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज सोमवार को निधन हो गया है। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली ।
उत्तर प्रदेश में तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव और एक बार देश के रक्षा मंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव पिछले कुछ दिनों से बहुत ज्यादा बीमार चल रहे थे उन्हें मेदांता अस्पताल जो कि गुरुग्राम में स्थित है मैं आईसीयू में रखा गया था आज सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली है मुलायम सिंह यादव के निधन का ताजा समाचार समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर प्राप्त हुआ है ।
मुलायम सिंह यादव ने 82 साल की उम्र में छोड़ा जिंदगी का साथ
मुलायम सिंह यादव 82 साल की उम्र में जिंदगी की जंग से लड़ते हुए अपनी आखिरी सांस ली है उन्होंने आज सुबह 8:16 पर मेदांता हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली है मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत थी इसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था हालांकि उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था फिर भी उन्हें उसी अस्पताल में रखा गया था उनकी हालत को नाजुक देखते हुए 1 अक्टूबर की रात को उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था जहां 1 डॉक्टरों का पैनल उनकी लगातार देखभाल कर रहा था
मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था उनके पिता सुपर सिंह यादव एक किसान थे मौजूदा समय में मुलायम सिंह यादव मैनपुरी सीट से लोकसभा सांसद भी हैं उत्तर प्रदेश की राजनीत मैं मुलायम सिंह यादव का बहुत बड़ा योगदान है इसीलिए उन्हें नेताजी इस नाम से बुलाया जाता था चाहे देश की राजनीति हो या उत्तर प्रदेश की राजनीति मुलायम सिंह यादव एक प्रमुख नेता रहे हैं वे तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं और एक बार केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं इसके अलावा मुलायम सिंह यादव 8 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं ।
मुलायम सिंह यादव ने किया था समाजवादी पार्टी का गठन
मुलायम सिंह यादव ने सन 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन किया था उन्होंने लगातार समाजवादी पार्टी में रहकर लोगों की सेवा की है ।
मुलायम सिंह यादव का राजनीतिक कैरियर
मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक प्रमुख चेहरा माना जाता है उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति में बहुत योगदान दिया है पांच दशक में उनका राजनीतिक कैरियर निम्न प्रकार है
8 बार विधायक रहे हैं सन 1967 सन 1974 सन 1977 सन 1985 सन 1989 सन 1991 सन 1993 सन 1996
सन 1977 में उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारी और पशुपालन मंत्री रहे हैं लोक दल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भी रहे हैं
1980 में जनता दल प्रदेश के अध्यक्ष रहे हैं
1982 और 1985 में विधान परिषद के सदस्य रहे हैं
सन 1985 और 1987 में उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे हैं
सन 1989 और 1991 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं
सन 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन किया
सन 1993 – 1995 में उत्तर प्रदेश के सीएम रहे हैं
सन 1996 सांसद बने
सन 1996 98 कक्षा मंत्री रहे
सन 1999 में तीसरी बार सांसद बनकर लोकसभा पहुंचे और सदन में सपा के नेता बने
अगस्त 2003 – 2007 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने
2004 में चौथी बार लोकसभा सांसद बने
2007 – 2009 तक यूपी के विपक्ष के नेता रहे
मई 2009 में पांचवी बार सांसद बने
2014 में छठवीं बार सांसद बने
2019 में सातवीं बार सांसद बने
इस प्रकार मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश की राजनीति में नेताजी के नाम से जाने जाते हैं इनको धरतीपुत्र के नाम से भी जाना जाता है