7th pay commission latest update: 4% DA hike from july 2022

Government Employee DA hike 4%

7th pay commission latest update: 4% DA hike from july 2022

4% DA hike from july 2022 – सरकारी कर्मचारियों के लिए हर वर्ष महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है जो वर्ष के अंदर दो बार बढ़ाया जाता है पिछली बार महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा मार्च 2022 में की गई थी जो जनवरी 2022 से प्रभावी थी । मार्च की वृद्धि 31% पर 3% वृद्धि से 34% महंगाई भत्ता दिया था वर्तमान समय में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी करने पर महंगाई भत्ता 38 % देय होगा जो जुलाई 2022 से प्रभावी होगा ।

सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद से ज्यादा महंगाई भत्ता

मार्च में सरकार द्वारा DA वृद्धि की घोषणा की गई जो मूल वेतन का 3 % था यह महंगाई भत्ता जनवरी से जुलाई तक दिया गया था । इसी प्रकार सभी सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद थी कि जुलाई से दिसंबर तक का जो भत्ता बढ़ाया जाएगा वह 3 % ही होगा लेकिन केंद्र सरकार ने 4 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ाकर सबको चौंका दिया है । सभी वेतन भोगियों और पेंशन भोगियों को महंगाई भत्ता DAऔर महंगाई राहत डीआर में वृद्धि को मंजूरी दी थी जो मूल वेतन का 31% से बढ़ाकर 34% किया गया था बढ़ती कीमतों की भरपाई के लिए यह वृद्धि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर की गई है यह वृद्धि मूल वेतन का 4% होगा इस प्रकार कुल महंगाई भत्ता 38% दे होगा जो जुलाई 2022 से प्रभावी होगा ।

52 लाख सरकारी कर्मचारियों और 63 लाख पेंशन भोगियों को होगा फायदा

जुलाई से दिसंबर 2022 की अवधि के लिए केंद्र सरकार ने डीए में 4% बढ़ोतरी की घोषणा की है इस घोषणा से 5200000 कर्मचारियों का और 6300000 पेंशन भोगियों का वेतन बढ़ेगा ।

केंद्र सरकार ने आज महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है पहले दिए में तीन परसेंट की बढ़ोतरी की गई जो जनवरी से जून तक प्रभावी था अब चार परसेंट बढ़ोतरी करने के बाद 38 परसेंट दिए कर दिया गया है जो जुलाई 2022 से दिसंबर 2022 तक प्रभावी रहेगा हर 6 महीने में केंद्र सरकार दिए पर्दे की घोषणा करती है जिसकी घोषणा जनवरी से जुलाई के बीच में होती है तथा दूसरी बार जुलाई से दिसंबर के बीच में होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *