Car Number Plate Colours जानिए नंबर प्लेट के रंगों का राज
क्या आपने कभी सोचा है कि कई गाड़ियों में अलग-अलग रंग की प्लेट लगी होती है नंबर प्लेट की इन अलग-अलग रंगों की प्लेटों का क्या राज होता है यदि आपको नहीं पता है तो आज हम इस पोस्ट में आपको जरूर बताएंगे कि गाड़ियों पर लगी नंबर प्लेट सफेद पीली नीली काली और लाल रंग की क्यों होती हैं हो सकता है आपने लाल रंग की प्लेट वाली गाड़ी ना देखी हो
आप जब भी सड़कों पर जाते हो तो तमाम गाड़ियां देखते होंगे आपकी नजर गाड़ियों के ब्रांड मॉडल पर और मॉडल के साथ-साथ उसकी डिजाइन पर भी पड़ती है लेकिन क्या आपने कभी नंबर प्लेट पर ध्यान दिया है क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर गाड़ियों पर जो नंबर प्लेट लगी होती है वह अलग-अलग रंग की क्यों होती हैं इन अलग-अलग रंग की प्लेट का मतलब क्या है आइए इस पर चर्चा करते हैं
सफेद रंग की नंबर प्लेट
सफेद नंबर प्लेट सबसे पहले आपको बता दें कि आप जब सड़क पर चलते हैं सबसे ज्यादा गाड़ियां आपको सफेद रंग की प्लेट वाली मिलती है यह गाड़ियां निजी वाहन होती है इनको कभी भी कमर्शियल यूज़ में नहीं ला सकते सफेद रंग की प्लेट वाली गाड़ियों का इस्तेमाल केवल और केवल पर्सनल काम के लिए किया जाता है यहां पर आपको बता दें कि सफेद रंग की नंबर प्लेट पर काले रंगों से नंबर लिखे होते हैं।
पीले रंग की नंबर प्लेट
पीली नंबर प्लेट गाड़ियों पर पीले रंग की नंबर प्लेट लगी होती है उन गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है आपने देखा होगा सभी ट्रक पर रोडवेज बस टैक्सी आज की नंबर प्लेट पीले रंग की होती है ओला उबर वालों की कार भी पीले नंबर प्लेट की होती है इसके अलावा सभी कमर्शियल वाहन जिनका यूट्यूब कॉमर्स में किया जाता है उनकी नंबर प्लेट पीले रंग की होती है यहां पर आपको बता दें कि पीले रंग पर भी काले रंग से ही नंबर लिखे जाते हैं।
नीले रंग की नंबर प्लेट
नीले रंग की नंबर प्लेट नेट वाली गाड़ियां दिल्ली में आसानी से देखने को मिल सकती हैं दरअसल होता यह है कि नीले रंग की नंबर प्लेट विदेशी दूतावास और यूएन मिशन के लिए इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों में लगे होते हैं नीले रंग से लिखा जाता है।
हरे रंग की नंबर प्लेट
हरे नंबर प्लेट हरे रंग की नंबर प्लेट वाली गाड़ी इलेक्ट्रॉनिक वाहन के तौर पर इस्तेमाल की जाती हैं जिनका प्रचलन हाल ही में बहुत बढ़ गया है इन वाहनों से कोई प्रदूषण नहीं होता है इसलिए इन वाहनों से ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलता है इसलिए इन वाहनों की नंबर प्लेट को ग्रीन रंग का रखा गया है।
लाल रंग की नंबर प्लेट
लाल नंबर देश के किसी भी बड़ी राजनीतिक पोजीशन पर काम कर रहे शख्स जैसे राज्यपाल या राष्ट्रपति की गाड़ियों पर लाल रंग की नंबर प्लेट होती है हेलन की गाड़ियों को चलाने के लिए किसी स्पेशल लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है इसके अलावा इनकी नंबर प्लेट पर गोल्डन रंग से नंबर लिखे जाते हैं और इन पर नेशनल एल्बम अशोक का चिन्ह भी बना होता है।
काले रंग की नंबर प्लेट
काले रंग की नंबर प्लेट दरअसल लग्जरी होटलों में प्रयोग की जाने वाली कारों की नंबर प्लेट काले रंग की होती हैं इन वाहनों को कमर्शियल वाहनों की कैटेगरी के रूप में ही रजिस्टर किया जाता है लेकिन इन कारों को चलाने के लिए किसी कमर्शियल व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है इन प्लेटों पर सफेद रंग से नंबर लिखे जाते हैं ।
तीर के चिन्ह वाली नंबर प्लेट
तीर वाले नंबर प्लेट सैनिक वाहनों के लिए अलग तरह की नंबरिंग प्रणाली होती है आपने कई बार आर्मी के ट्रक देखे होंगे या गाड़ियां देखी होंगी इन वाहनों के नंबरों को रक्षा मंत्रालय द्वारा आवंटित किया जाता है । गाड़ियों की नंबर प्लेट में नंबर के पहले या तीसरी अंक के स्थान पर एक तीर होता है जो ऊपर की ओर इशारा करते हुए होता है जिसे ब्रॉडहॉलो कहा जाता है तीर के बाद के पहले 2 अंक उस वर्ष को दिखाते हैं जिसमें सेना ने उस वाहन को खरीदा था यह नंबर 11 अंको का होता है ।
- bajaj platina features 2023 माइलेज के लिए जानी जाने वाली Platina अब ABS और CBS दोनों में, कम कीमत में इतने ज्यादा फीचर्स बजाज में ही संभव
- यूपी टीईटी के लाखों छात्रों का इंतज़ार जल्द होने वाला है ख़त्म, नोटिफिकेशन को लेकर बड़ी खबर
- टू व्हीलर बिक्री जनवरी 2023 – हीरो, होंडा, टीवीएस, बजाज, रॉयल एनफील्ड, सुजुकी
- Driving License के लिए अब नहीं देना होगा Online Test
- UP MLC ELECTION RESULT:- उ०प्र० एम०एल०सी० चुनाव परिणाम घोषित, देखें विजयी उम्मीदवारों के नाम